प्रधान मंत्री ग्वालियर आए, हुआ स्वागत


प्रधानमंत्री मोदी ग्वालियर आए

प्रधानमंत्री मोदी ग्वालियर आए

महापौर, मंत्री-विधायक और वरिष्ठ अधिकारियों ने किया स्वागत

ग्वालियर,  | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शुक्रवार को ग्वालियर में अल्प प्रवास के दौरान विशेष स्वागत किया गया। वे दोपहर लगभग 2:00 बजे वायुसेना के विशेष विमान से वायुसेना विमानतल महाराजपुरा पहुंचे।

प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए अनेक प्रमुख जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे। महापौर डॉ. शोभा सिकरवार, ग्वालियर के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावटऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमरसामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाहसांसद भारत सिंह कुशवाहविधायक मोहन सिंह राठौरमुख्य सचिव अनुराग जैनडीजीपी कैलाश मकवाणाकलेक्टर रुचिका चौहान और एसपी धर्मवीर सिंह समेत कई अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि प्रधानमंत्री के स्वागत में मौजूद रहे।

इसके अलावा स्वागत के लिए पूर्व मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रजयभान सिंह पवैयामाया सिंहइमरती देवीपूर्व सांसद विवेक नारायण शेजवलकरभाजपा पदाधिकारी और अनेक सामाजिक व राजनीतिक प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री मोदी ग्वालियर में पांच मिनट रुके और फिर सेना के हेलीकॉप्टर से अशोक नगर के ईशागढ़ स्थित श्री आनंदपुर धाम के लिए रवाना हो गए। वे वहां एक समारोह में भाग लेंगे और शाम 5:30 बजे ग्वालियर वापस लौटेंगे, जहाँ प्रभारी मंत्री सिलावट एवं भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता उन्हें विदा करेंगे।

👉 इस प्रकार प्रधानमंत्री का यह दौरा प्रशासनिक एवं राजनीतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण रहा।