रविंद्र सोनी स्वर्ण कला बोर्ड में आमंत्रित सदस्य मनोनीत


 ग्वालियर! क्षत्रिय स्वर्णकार समाज ट्रस्ट ग्वालियर के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी रविंद्र सोनी भुल्ली को स्वर्ण कला बोर्ड के  अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री दुर्गेश सोनी ने आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया है! श्री रविंद्र सोनी के मनोनयन पर पर क्षत्रिय स्वर्णकार समाज ग्वालियर द्वारा बधाई दी गई है बधाई देने वालों में मनीष वर्मा निक्की,पत्रकार पी. डी. सोनी, हरि सोनी केरूआ  वाले, अशोक सोनी, नारायण सोनी, विनोद सोनी, राजेश सोनी भंडारी,सहित सैकड़ो समाज सेवियों ने श्री रविंद्र सोनी को बधाई दी है, और श्री दुर्गेश सोनी जी का आभार व्यक्त किया है /